दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रेक्स

मित्रों आपमें से ज्यादातर लोगों ने भी लाइफ में कभी ना कभी ट्रेन का सफर तो जरूर किया होगा,   वादियां व लंबे पुलों और अंधेरी सुरंगों से गुजरने वाली ट्रेन का सफर हमेशा ही बेहद रोमांचित होता है 

लेकिन क्या आप जानते हैं, की दुनिया में कुछ ऐसे खतरनाक रेलवे ट्रेक्स भी मौजूद हैं,जिनसे गुजरने पर ट्रेन में बैठे लोगों को रोमांच नहीं बल्कि मौत के डर का अनुभव होता है, आपको आज के इस ब्लॉग में हम आपको दुनिया के 5 ऐसे खतरनाक रेलवे ट्रैक के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने आप में बेहद खास हैं। इस ब्लॉग का वीडियो देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिए और आनंद उठाइए।

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रेक्स
Mr Fact Confidence

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक्स

1. पांबन ब्रिज रेलवे ट्रैक

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रेक्स
Pamban Bridge & Indian Railways

 

मित्रों पांबन ब्रिज नाम का यह रेलवे ट्रैक दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है, समुंदर पर बना ये रेलवे ब्रिज मंडपम शहर को पंबन द्वीप से जोड़ता है, इसके बाद आगे जाकर यही रेलवे लाइन रामेश्वरम से होती हुई धनुष्कोड़ी तक भी जाती है, इसलिए इस ब्रिज को बहुत से लोग रामेश्वरम ब्रिज के नाम से भी जानते हैं। समुंदर में बने इस लंबे पुल की कुल लंबाई 6776 फिट है ।

इस ब्रिज को तैयार होने के बाद पहली बार 24 फरवरी 1914 को खोला गया था, यह भारत का पहला समुद्री पुल था, और 2010 में बांद्रा-वर्ली सी लिंक के खुलने तक भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल था। और अब यह है भारत का दूसरा सबसे लंबा ब्रिज कहलाता है, दूर-दूर तक पानी में बने होने के कारण यह पुल देखने में बेहद खतरनाक और खतरों से भरा हुआ नजर आता है, जो लोग पानी से डरते हैं उनके लिए इस ब्रिज की यात्रा बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए वैसे इस ब्रिज के बारे में कहा जाता है कि इस ब्रिज ट्रेन की यात्रा करने का एक अनोखा आनंद और रोमांच होता है, और इसी लिए हर साल यहां देश विदेश से हजारों लोग इस यात्रा का अनुभव करने के लिए यहां पहुंचते हे।

2. कंबर्स एड टोलटेक सिनिक रेलरोड

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रेक्स
The Cumbres & Toltec Scenic Railroad

 

मित्रों अमेरिका के न्यू मैक्सिको मैं मौजूद कंबर्स एड टोलटेक सिनिक रेलरोड नाम का यह है रेलवे ट्रैक बहुत पुराना है, रॉकी पर्वत शृंखला से होकर गुजरने वाले इस रेलवे ट्रैक को अमेरिका की सबसे ऊंची रेलवे लाइन माना जाता है दोस्तों यह रेलवे ट्रैक इतना ज्यादा ऊंचा है, कि इस पर आज भी सिर्फ कोयले से चलने वाले पुराने जमाने के स्टीम इंजन ही चलाए जाते है, 80 किलोमीटर लंबा यह रेल ट्रैक क्लोराइड के एंटोनिटो को न्यू मैक्सिको के चामा से जोड़ता है 

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह खतरनाक रेलवे ट्रैक साल 1970 में सिर्फ 9 महीने के अंदर ही बना लिया गया था। इस रेलवे ट्रैक का सबसे ऊंचा पॉइंट सेंट्रोल पर्वत है, जो जमीन से लगभग 500 फिट ऊंचा है, जब ट्रेन यहां से गुजरती है तो लोगों की डर की वजह से हालत ख़राब हो जाती है।

3. व्हाइट पास एड आइकॉन रूट, अलास्‍का

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रेक्स
White Pass & Yukon Route
मित्रों अमेरिका के स्टेट अलास्का में बने व्हाइट पास एड यूकॉन रूट नाम का यह शानदार रेलवे ट्रैक अमेरिका के प्रांत अलास्‍का में बनाया गया है, इस ट्रैक की सबसे बड़ी विशेषता है, कि यह बर्फीले क्षेत्रों से गुजरता है, और इसका इतिहास बहुत पुराना है, इस रेलवे ट्रैक को आज से करीब 122 साल पहले सन 1900 में बनाया गया था। लगभग 180 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक का यह नाम अलास्का के व्हाइट पास पर्वत चोटी के आधार पर रखा गया है, यह ट्रैक काफी खतरनाक है लेकिन आमतौर पर सैलानियों को बेहद पसंद आता है

ये रेलवे ट्रैक अलास्का के स्कायवे (Skagway) से शुरू होकर कनाडा के “युकोन” (Ukon) राज्य के राजधानी वाइट हाउस तक जाता है, पहाड़ों के बीच फैला होने, के कारण ये ट्रैक बेहद ऊंची ऊंची खाइयों बर्फीले पहाड़ों के बीच से होता हुआ गुजरता है, आसपास बर्फ से ढके पहाड़ों के नीचे गहरी खाई को देख लोगों को अपनी मौत याद आ जाती है। यही वजह है कि इस रेलवे ट्रैक को दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक में शुमार किया जाता है।

4. डेविल्स नोज ट्रेन, इक्वाडोर

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रेक्स
The Devil’s Nose railway

मित्रों साउथ अमेरिकन कंट्री इक्वाडोर में स्थित इस ट्रेन का नाम डेविल्स न्यूज़ ट्रेन यानी शैतान की नाक रखा गया है यह ट्रेन इक्वाडोर के अलौसी टाउन से एंडीज पर्वतों के बीच में होते हुए सिबाम्बे तक जाती है, इस रेलवे ट्रैक को बनाने का काम साल 1872 में शुरू हुआ था और यह पूरी तरह 1905 में बनकर तैयार हुआ था बताया जाता है की इस रेलवे ट्रैक का निर्माण करते समय सैकड़ों मजदूरों की पहाड़ो से नीचे गिर कर मौत हो गई थी।

यूं तो इस ट्रेन का ट्रैक सिर्फ 12 किलोमीटर ही लंबा है, लेकिन फिर भी लोग इसमें जाने की हिम्मत तक नहीं कर पाते है, दरअसल पहाड़ियों से गुजरते हुए इस रेलवे ट्रैक की ऊंचाई समुद्र तट से 9000 फिट तक होती है , और जब यह ट्रेन इन पहाड़ों बीच इन ऊंचाई पर चलती है तो लोगों के लिए यह सफर बेहद खतरनाक और डरावना हो जाता है।

5. ट्रेन टू द क्लाउड, (अर्जेंटीना)

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रेक्स
Train to the Clouds (Tren a las Nubes)
मित्रों अर्जेंटीना के साल्टा प्रांत में ट्रेन अलास नुबस (Tren Alas Nubes) नाम की एक टूरिस्ट ट्रेन सर्विस है जिसे अंग्रेजी में ट्रेन टू द क्लाउड्स कहते हैं, इस ट्रेन के लिए बनाए गए रेलवे ट्रैक को दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक में शुमार किया जाता है, क्योंकि यह ट्रैक जमीन से लगभग 13850 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है, यह रेल सेवा आज से 74 साल पहले 1948 में शुरू हुई थी, जबकि इस रेलवे ट्रैक को बनाने में ही 27 वर्ष का समय लग गया था।

पहाड़ों के बीच फैला 270 किलोमीटर लंबा यह ट्रैक 21 सुरंगों और 13 बेहद ऊंचे और खतरनाक दिखने वाले पुलों से होकर गुजरता है। इस ट्रक पर चलने वाली ट्रेन लोगों को उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना से चिल्ली के बॉर्डर तक का नजारा दिखाती है, हालांकि इस ट्रेन को सफर करने में लोगों का पसीना निकल जाता है। यह दुनिया के सबसे ऊंची रेलवे ट्रैक की लिस्ट में 5 स्थान पर आती है।

यदि इस लेख में हमसे कुछ मिस हो गया हो उसके लिए क्षमा करें, धन्यवाद

और पड़े >>>>>>>

और पड़े >>>>>>>

0 thoughts on “दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रेक्स”

Leave a comment