उत्तर प्रदेश के कई जिलों में और अलग-अलग जगहों पर आसमान में कुछ रहस्य में लाइटों को देकर जाने का दावा किया गया और यह दावा बिल्कुल सच था।
![]() |
Aasman me taro ke train |
जिसने भी यह नजारा देखा वह इस नजारे को देखकर एकदम दंग रह गया, किसी को भी समझ नहीं आ रहा था, की आखिरी ये है क्या है लोग बहुत ही ज्यादा हैरान परेशान थे, लोगों को लग रहा था कि शायद एलियन धरती पर आ चुके हैं, क्योंकि वो दृश्य ही कुछ ऐसा था। लोगों की हैरानी तब और ज्यादा बढ़ गई जब उसे चमकीली ट्रेन जेसी आकृति को लगातार 2 दिन आसमान में देखा गया ।
जिस जगह पर मैं रहता हूं वहां पर पहले दिन मेरे परिवार वालों ने इस लाइट को देखा था, तो मुझे लगा था कि कोई ऐसे ही लाइटें होंगी, लेकिन जब दूसरी रात मैंने खुद से अपनी आंखों से देखा तो मैं भी खुद सोच में पड़ गया था, मुझे भी नहीं पता था यह अजीब चीज क्या है उसके बाद हमने रिसर्च करना शुरू किया, और पता लगाने की कोशिश की कि आखिर यहे आसमान में रहस्यमई लाइटें क्या है।
![]() |
Satellite Elon Musk |
हमारी रिसर्च आगे बढ़ रही थी तभी हमें दिया धीरे इसके बारे में कुछ जानकारियां मिलना शुरू हुई, और कुछ पुख्ता सबूत हमारे हाथ लगे जिससे यह साबित होता है कि यह रहस्य में लाइटें क्या है, दरअसल आसमान में दिखाई देने वाली लाइटें एलोन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की सहपाठी कंपनी स्टर्लिंग की सेटेलाइट ली थी। जो आसमान में घूमती हुए हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करती है ।
इसे प्रमाणित करने के लिए कई मीडिया रिपोर्ट्स निकल कर आए और इंटरनेशनल मीडिया के उच्च अधिकारियों द्वारा भी इस बात की पुष्टि की गई की है आसमान में दिख रही रोशनी स्टारलिंक की सेटेलाइट है, जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की उन्होंने इमेजेस साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था स्टारलिंग सैटेलाइट क्योंकि यह दृश्य हर किसी के लिए नया था तो किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या है और यह देश के लगभग हर हिस्से में देखा गया खास करके उत्तर प्रदेश पंजाब मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और भी कई अन्य राज्यों में भी इससे देखे जाने की जानकारियां मिल रही हैं ।
![]() |
Aasman me Chamakti Light |
जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की उन्होंने इमेजेस साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था स्टारलिंग सैटेलाइट क्योंकि यह दृश्य हर किसी के लिए नया था तो किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या है और यह देश के लगभग हर हिस्से में देखा गया खास करके उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, और भी कई अन्य राज्यों में भी इससे देखे जाने की जानकारियां मिल रही हैं ।
लोग अपना अपना अंदाज लगा रहे थे कोई कह रहा था कि एलियंस का यूएफओ है तो कोई सेटेलाइट बता रहा था तो कोई इसे अदृश्य शक्ति बताने में लगा था यूपी के संभल जिले में यह रोशनी 13 सितंबर 2022 की रात्रि के 7:25 बजे देखी गई जो काफी अजीब और ऐसे में थी सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, अब तक इस घटना के हजारों वीडियोस और फोटोस सोशल मीडिया पर अपलोड हो चुके हैं और सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रहे हैं हमने भी इस पर एक वीडियो बनाया था जैसे आप नीचे देख पा रहे होंगे आप इस वीडियो पर क्लिक करके इस वीडियो को देख सकते हैं पर अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट में दे सकते हैं ।
आसमान में जाने वाला लाइट का यह समूह लगभग 1 साल पहले भी देखा गया था तब यह ज्यादा जगहों पर नहीं दिखाता और ना ही लोगों को इसके बारे में पता चला था लेकिन कुछ जगहों पर इसे देखा गया था उसी के मुताबिक इस तरह की रोशनी ही थी जब 1 वर्ष पहले यह देखी गई थी हमने अपने वीडियोस में दिखाया है कि दिन के उजाले में यह कैसे दिखाई देती है दरअसल इसमें कोई लाइट नहीं होती जो आपको रात में चमकते हुए दिखाई देती है वह असल में सूरज की से रिफ्लेक्ट हो रही होती है क्योंकि सेटेलाइट मेटल्स से बनी होती है तथा उस पर सोलर पैनल लगे होते हैं जो सूर्य की लाइट को रिफ्लेक्ट करती है इसलिए यह हमें लाइटों की तरह जलती हुई दिखाई देती है ।
![]() |
Starlink Satellite |
आपको यह लाइटों की चैन संध्या के समय ही दिखाई देगी क्योंकि उस समय सूर्य की रोशनी हमारे धरती के इससे पर होती है रात को 12:00 बजे के बाद आपको यह रोशनी नहीं दिखाई देती है क्योंकि धरती के घुर्णन के कारण सूर्य हमसे विपरीत दिशा में चला जाता है इससे अंतरिक्ष में इसकी लाइट नहीं होती इसे इस तरीके से समझिए कि जब हमारे भारत में दिन का समय होता है अमेरिका जैसे देशों में रात हो रही होती है और जब वहां पर रात होती है तब भारत में दिन होता है और संध्या के समय यह रोशनी अंतरिक्ष की ऊंचाई पर होती है क्योंकि सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में घूमती है इसलिए उस समय सेटेलाइट तक सूर्य की रोशनी पहुंच रही होती है जिससे वो रिफ्लेक्ट होती है और हमें लाइटों की तरह चलती दिखाई देती है और मध्य रात्रि के समय अगर यह आपके ऊपर से भी जा रही होगी तब भी आपको पता नहीं चलेगा क्योंकि आपको यह दिखाई नहीं देगी इसमें कोई लाइट नहीं लगी होती है दिन में इस सैटेलाइट का समूह दिखाई गई तस्वीर में बताया गया है ।
रहस्यई चमकीली लाइटों का वीडियो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं और हमें कॉमेंट में बता सकते हैं कि आपने यह दृश्य देखा था और कहां से देखा था।
आशा है आपको रहस्यमई लाइटों के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी और आपका कन्फ्यूजन भी खत्म हुआ होगा ।